कलेक्ट्रेट परिसर में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव
जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में रविवार को एक युवक का शव पेड़ फांसी के फंदे से लटकता मिला।;
जौनपुर। जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में रविवार को एक युवक का शव पेड़ फांसी के फंदे से लटकता मिला।
पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि फौरी तौर पर यह आत्महत्या का मामला लगता है। पुलिस ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) की अदालत के पीछे हुई इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है।
पुलिस के अनुसार जिले में लाइन बाजार थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद भदेसर गांव के निवासी कुलदीप प्रजापति (25) पुत्र कमलेश प्रजापति ने आज दोपहर करीब एक बजे डीएम कोर्ट के पीछे स्थित एक पेड़ के सहारे फांसी लागकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही लाइन बाजार पुलिस मौके पर आई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि युवक ने पहले अपने हाथ की नस काटा है फिर फांसी लगाई है। इस आधार पर प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का लगता है।