बिजनेसमैन ने बच्चों की हत्या कर अपनी दोनों पत्नियों के साथ आत्महत्या की

गाजियाबाद एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि थाना इंदिरापुरम इलाके के वैभव खंड स्थित कृष्णा सफायर सोसाइटी की आठवीं मंजिल पर के-805 नंबर के फ्लैट में गुलशन नाम का एक शख्स और उसकी दो पत्नियां संजना

Update: 2019-12-03 07:42 GMT

गाजियाबाद जनपद गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में आज प्रातःकाल बिजनेसमैन गुलशन ने अपनी दो पत्नियों के साथ वैभव खंड स्थित कृष्णा सफायर सोसाइटी की आठवीं मंजिल पर के-805 नंबर के फ्लैट से कूदकर आत्महत्या कर ली। बिजनेसमैन ने आत्महत्या से पहले अपने 11 साल के बेटे और 12 साल की बेटी को गला घोट कर हत्या कर दी। मरने से पहले बिजनेसमैन ने कमरे की दीवार पर सुसाइड नोट भी लिखा है। इसमें उसने आत्महत्या करने का कारण आर्थिक तंगी बताते हुए पांचों की मौत के लिए अपने रिश्तेदार राकेश वर्मा नामक शख्स को जिम्मेदार बताया है ।

सूचना मिलने पर गाजियाबाद एसएसपी सुधीर कुमार सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने घटना की जांच के लिए आठवीं मंजिल पर स्थित उनके फ्लैट को खोलकर देखा तो पुलिस के भी होश उड़ गए। घर के अंदर एक लड़की और एक लड़के की लाश भी बेड पर पड़ी थी। 





 


गाजियाबाद एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि थाना इंदिरापुरम इलाके के वैभव खंड स्थित कृष्णा सफायर सोसाइटी की आठवीं मंजिल पर के-805 नंबर के फ्लैट में गुलशन नाम का एक शख्स और उसकी दो पत्नियां संजना और प्रवीण एवं दो बच्चे 11 साल का और 12 साल की रितिका रहते थे। गुलशन की जीन्स की फैक्टरी थी। मंगलवार की अलसुबह घर का मुखिया गुलशन और उसकी दोनों पत्नियां परवीन और संजना द्वारा आठवीं मंजिल से छलांग लगाई गई। इस दौरान एक महिला और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई थी। जैसे ही आत्महत्या की जानकारी सोसायटी के अन्य लोगों को मिली तो इलाके में भगदड़ मच गई।

एएसपी केशव कुमार ने बताया की प्रारम्भिक जांच में पता चला है कि गुलशन के रिश्तेदार राकेश वर्मा पर मोटी रकम जो लाखों करोड़ों में हड़पने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता से लेकर गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।

Tags:    

Similar News