रात के अंधेरे में ठेकेदार पर बरसाई गोलियां, हुई मौत

सोमवार की देर रात दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने समस्तीपुर शहर के काशीपुर निवासी

Update: 2020-09-29 06:01 GMT

समस्तीपुर। बिहार में समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने ठेकेदार रिंकू चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि सोमवार की देर रात दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने समस्तीपुर शहर के काशीपुर निवासी रिंकू चौधरी के घर हमला कर गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोली लगने से मौके पर ही रिंकू चौधरी की मौत हो गयी।

सूत्रों ने बताया कि ठेकेदार रिंकू चौधरी को 15 से ज्यादा गोली लगी है। हत्या का कारण वर्चस्व की लड़ाई बताया जा रहा है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है।पुलिस हत्याकांड मे शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Similar News