बोली सीमा सचिन- बच्चे दो ही अच्छे- आया पांचवां तो उसे भी चला लेंगे

सीमा की ओर से दिए गए बयान में कहा गया है कि वैसे तो बच्चे दो ही अच्छे हैं, लेकिन आया पांचवा तो उसे भी चला लेंगे।

Update: 2024-05-23 12:08 GMT

नोएडा। पाकिस्तान से निकलकर अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते होते हुए कई देशों की सरहद को पार करने के बाद भारत के नोएडा पहुंची सीमा हैदर लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। पिछले कई महीनो से किए जा रहे सीमा के प्रेग्नेंट होने के दावे के बीच पांचवें बच्चे को लेकर सीमा की ओर से दिए गए बयान में कहा गया है कि वैसे तो बच्चे दो ही अच्छे हैं, लेकिन आया पांचवा तो उसे भी चला लेंगे।

बृहस्पतिवार को नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा के पास पाकिस्तान से निकलकर पहुंची सीमा हैदर ने एक इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तान पर जमकर हमला बोलते हुए कहा है कि उसके द्वारा लगातार ऐसी बातें कही जा रही है जिससे उसके प्रेम संबंधों पर असर पड़े और वह जेल की सलाखों के पीछे पहुंच जाए।

पाकिस्तान से अपने साथ चार बच्चों को लेकर आने वाली सीमा हैदर से इंटरव्यू के दौरान जब बच्चों की संख्या को लेकर सवाल पूछा गया तो सीमा ने तपाक से जवाब दिया कि अगर पांचवा आएगा तो उसे भी पाल लेंगे और अपना काम चला रहने देंगे।

सीमा हैदर ने कहा है कि आमतौर पर कहा जाता है कि बच्चे दो ही अच्छे हैं, लेकिन पाकिस्तान में ऐसा नहीं माना जाता है। वहां पर कहते हैं कि अगर आप बच्चे पैदा करने बंद कर दोगे तो अल्लाह नाराज हो जाएगा और फिर हाथ एवं घुटनों से बच्चा पैदा होगा।

Tags:    

Similar News