परीक्षा से पहले ही इंटरमीडिएट का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल

नकल के ठेकेदारों ने बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले ही इंटरमीडिएट परीक्षा के गणित का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Update: 2023-02-01 06:40 GMT

पटना। नकल के ठेकेदारों ने बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले ही इंटरमीडिएट परीक्षा के गणित का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। प्रथम पाली में होने वाली परीक्षा से पहले ही सोशल मीडिया पर पेपर के वायरल हो जाने से विद्यार्थियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। पिछले कई महीनों से परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को अब इस पेपर के रद्द होने का डर सता रहा है।

बुधवार को बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन ही गणित विषय का प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सोशल मीडिया वेबसाइट्स एवं व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जब पहली पाली में होने वाला गणित का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो चौतरफा हड़कंप मच गया।

परीक्षा केंद्र में एंट्री ले रहे छात्र-छात्राओं को जैसे ही पेपर के वायरल होने का पता चला तो उनकी बेचैनी बढ़ गई, हालांकि मोबाइल परीक्षा केंद्र पर नहीं ले जाने की वजह से किसी भी छात्र छात्राएं के मोबाइल पर प्रश्नपत्र को नहीं देखा गया है‌ लेकिन अभिभावकों व आम लोगों के बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा गणित का प्रशन पत्र चर्चा का विषय बना हुआ है।

Tags:    

Similar News