DM सेल्वा कुमारी ने अलीपुर अटेरना क्वारंटाईन सैन्टर का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने ग्राम अलीपुर अटेरना में क्वारंटाईन सैन्टर पर जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया।

Update: 2021-06-04 16:35 GMT

मुजफ्फरनगर।  जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कोरोना सक्रमण एवं जनपद के सभी सामुदायिक, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों के सुदृढीकरण के दृष्टिगत आज बुढाना क्षेत्र के ग्राम शाहडब्बर में वैक्सीनेशन सैन्टर पर की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया उन्होने वैक्सीनेशन के लिए व्यक्तियों व वैक्सीनेशन कराने के बाद विश्राम कर रही महिलओं के साथ संवाद भी किया। उन्होने कहा कि आपने वैक्सीन लगवाई है आप दूसरों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करे। इसके पश्चात उन्होने ग्राम में उचित दर की दुकान पर जाकर राशन वितरण की व्यवथाओं एवं किये गये राशन वितरण का निरीक्षण किया।


जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य स्वास्थ्य केन्द्र भसाना, अलीपुर अटेरना, कल्याणपुर का निरीक्षण किया। उन्होने निर्देश दिये कि सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रों को पूर्ण क्षमता के साथ क्रियाशील किया जाये। उनकी रंगाई पुताई, उनमें स्टाफ, उपकरण व अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाये। जिलाधिकारी ने ग्राम अलीपुर अटेरना में क्वारंटाईन सैन्टर पर जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया।

अलीपुर अटेरना में डीएम सेल्वा कुमारी जे ने ग्राम प्रधान कलवा से गाँव की समस्याओं के बारे में जाना और गाँव में साफ़ सफाई कराने के निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी ने सीएमओ केा निर्देश कि प्रत्येक सामुदायिक, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर तत्काल स्टाॅफ की उपलब्धता के साथ डाक्टर की तैनाती व मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराना सुनिश्चत करे। उन्होने निर्देश दिये कि स्वास्थ्य केन्द्र तक आने वाले रास्ते की मरम्मत, साफ सफाई व केन्द्र के अन्दर की सफाई, उसकी रंगाई पुताई व अन्य आवश्यक कार्य तत्काल पूर्ण कराये जाये। उनहोने कहा कि जनपदवासियो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उनके निकट स्थान पर ही उपलब्ध कराई जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, सीएमओ डा0 एम एस फौजदार सहित सम्बन्धित एसडीएम, बीडीओ सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।



 


Tags:    

Similar News