7 जिलों की दिव्यांग छात्राओं को 2 हजार रूपया मिलेंगे
790 दिव्यांग छात्राओं को समेकित शिक्षा के तहत सशक्त बनाने के उद्देश्य से स्टाइपेंड उपलब्ध कराया जायेगा।
बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले सहित संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया के 790 दिव्यांग छात्राओं को समेकित शिक्षा के तहत सशक्त बनाने के उद्देश्य से स्टाइपेंड उपलब्ध कराया जायेगा।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यहां कहा कि तहत प्रति माह 200 रूपये के हिसाब से 10 माह का कुल 2 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी।
सूत्रों के अनुसार बस्ती जिले में 100, संतकबीरनगर में 80, सिद्धार्थनगर में 60, देवरिया में 50, गोरखपुर में 80, महराजगंज में 100, कुशीनगर में 300 छात्राओं का चयन किया गया है। इन छात्राओं को 2 हजार रूपया उपलब्ध कराया जायेगा। इन छात्राओं को परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की कक्षा 1 से कक्षा 8 में विशिष्ट आवश्यकताओं के लिए चुना गया है।