दशहरे से पहले हुई रामायण के रावण की मौत

रामलीला में रावण का किरदार निभाने वाले वालों का 15 अक्टूबर को दशहरे के दिन वध होना है

Update: 2021-10-06 06:21 GMT

नई दिल्ली। रामलीला का मंचन शुरू हो चुका है। रामलीला में रावण का किरदार निभाने वाले वालों का 15 अक्टूबर को दशहरे के दिन वध होना है, लेकिन उससे पहले ही रामायण सीरियल में रावण का किरदार निभाने वाले टीवी जगत के गुजरात निवासी प्रख्यात कलाकार अरविंद त्रिवेदी का 82 वर्ष की उम्र में देहांत हो गया है।



Tags:    

Similar News