लड्डू प्रसादम के बाद अब सिद्धि विनायक मंदिर के प्रसाद पर विवाद
राजधानी मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर में श्रद्धालुओं को दिए जाने वाले प्रसाद पर सवाल उठाए गए हैं।;
मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर में श्रद्धालुओं को दिए जाने वाले प्रसाद को लेकर उठ रहे सवालों के बीच एक वीडियो वायरल कर दावा किया गया है कि मंदिर के प्रसाद में चूहे के बच्चे मिले हैं।
मंगलवार को तिरुमला के तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसादम में चर्बी के इस्तेमाल के दावों को लेकर मचे बवाल के बीच अब देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर में श्रद्धालुओं को दिए जाने वाले प्रसाद पर सवाल उठाए गए हैं।
मंगलवार को एक वीडियो वायरल कर दावा किया गया है कि मंदिर के भीतर से मिले प्रसाद में चूहे के बच्चे मिले हैं। वायरल हो रहे वीडियो में प्रसाद रखने वाला कैरेट दिखाई दे रहा है जिसे कुतरा गया है।
प्रसाद के कैरेट के एक कोने के अंदर चूहे के बच्चे दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद तुरंत हरकत में आए मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सदा स्वर्णकर ने प्रसाद की शुद्धता को लेकर दिए गए जवाब में कहा है कि वीडियो में दिखाई गई जगह मंदिर का हिस्सा ही नहीं है।
मंदिर प्रबंधन का दावा है कि हमारी छवि खराब करने की कोशिश के अंतर्गत यह वीडियो वायरल किया गया है। मंदिर ट्रस्ट की ओर से अब प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वायरल वीडियो पर जवाब देने की बात कही गई है।