Watch Video~ देश सरदार पटेल जयंती 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में रहा मना

सरदार पटेल को कोविंद , मोदी ,नायडू, शाह और बैजल ने दी श्रद्धांजलि

Update: 2020-10-31 03:44 GMT

नयी दिल्ली  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज  देश के पहले उप प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू , केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल नेसुबह पौने आठ बजे पटेल चौक स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर पहुंचे और उनकी 145 वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सरदार पटेल की जयंती को देश भर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।


Full View


श्रद्धा सुमन अर्पित किये जाने के बाद अमित शाह ने वहां मौजूद लोगों तथा देशवासियों को राष्ट्रीय एकता तथा अखंडता बनाये रखने की शपथ दिलायी। साथ ही उन्होंने लोगों से देश की आंतरिक सुरक्षा बनाये रखने का संकल्प लेने का भी आह्वान किया।


Full View


इस मौके पर हर वर्ष एकता दौड़ का भी आयोजन किया जाता था लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण राजधानी दिल्ली में इस दौड़ का आयोजन नहीं किया जा सका।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के केवड़िया में सरदार पटेल की प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और देशवासियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायेंगे। वह एकता दिवस परेड का भी निरीक्षण करेंगे।

Tags:    

Similar News