कोरोना से मरते गरीबों से ज्यादा PM को VVIP की चिंता-खरीदे एयरक्राफ्ट

PM देश में सुशासन का दावा करते हुए नहीं थक रहे हैं।

Update: 2021-04-07 07:06 GMT

नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान देश में सुशासन का दावा करते हुए नहीं थक रहे हैं। लेकिन उनके इस सुशासन के दावे की हवा बुधवार को निकल गई है। लीक हुए एक सरकारी दस्तावेज के माध्यम से पता चला है कि इमरान सरकार पाकिस्तान के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के टीके खरीदने के स्थान पर वीवीआइपी के लिए एयरक्राफ्ट खरीदने पर पैसा खर्च कर रही है। 

बुधवार को पश्तून मीडिया के एक ट्विटर हैंडल के अनुसार पाकिस्तान में सरकार की ओर से अपने देश की गरीब आबादी की जान बचाने के लिए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीके खरीदने के लिए एक फूटी कौड़ी भी नहीं दी गई है। लेकिन वीवीआईपी एयरक्राफ्ट खरीदने के लिए तकरीबन 20 लाख अमेरिकी डालर खर्च कर रही है। वीवीआइपी विमानों के संबंध में जानकारी साउथ एशिया प्रेस द्वारा साझा की गई थी।

ट्वीट में कहा गया है की साउथ एशिया प्रेस के हाथ आए एक गुप्त सरकारी दस्तावेज के माध्यम से पता चला है कि कैबिनेट डिवीजन वीवीआइपी विमान पर अतिरिक्त 0.3 बिलियन रुपए तकरीबन 20 लाख अमेरिकी डॉलर खर्च करने के लिए कल एक स्वीकृति देगा। इस विमान का उपयोग पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और राष्ट्रपति द्वारा किया जाएगा। गौरतलब है कि यह राशि ऐसे समय में खर्च की जा रही है जब पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार दिनोंदिन इजाफा हो रहा है। लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के टीकाकरण के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।

पिछले 24 घंटे की बात करें तो पाकिस्तान में 3953 नए मामले सामने आए हैं। जिससे देश में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 696184 हो गई है। रमजान शुरू होने से पहले कोविड-19 के प्रसार पर बढ़ती चिंताओं के बीच पाकिस्तान ने पिछले रविवार को 3568 कोरोनावायरस रोगियों की रिपोर्ट की थी। यह सबसे अधिक संख्या है।



Tags:    

Similar News