देशभर में इंटरनेट सेवाएं बंद

हालांकि इस फैसले पर फेसबुक और ट्विटर ने गहरी नाराजगी जाहिर की है।

Update: 2021-02-06 10:56 GMT

यंगून। सैन्य तख्तापलट के बाद म्यांमार में नागरिकों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को रोकने के लिए वहां की मिलिट्री सरकार ने पूरे देश में इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी लगा दी है। इस सप्ताह में इंटरनेट पर म्यांमार में प्रतिबंध लगाया गया है। इस बात की पुष्टि दुनिया भर में इंटरनेट सेवाओं के प्रतिबंध पर नजर रखने वाली कंपनी नेटब्लॉक्स ने की है।

शनिवार को सैन्य शासन ने मयांमार में सोशल मीडिया पर अपना पहरा बैठा दिया है। शुक्रवार से म्यांमार में ट्विटर और इंस्टाग्राम के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गई है। फेसबुक पर देशभर में पहले से ही प्रतिबंध लगाया जा चुका है। देश में प्रदर्शनकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए मोबाइल पर सक्रिय ना हो सके, इसके मददेनजर यह प्रतिबंध लगाए गए हैं। शनिवार को म्यांमार की सैन्य सरकार ने सवेरे 10.00 बजे से संचार और इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को दिशा निर्देश जारी करते हुए इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी। सरकार ने अपने एक बयान में कहा है कि कुछ लोग फर्जी खबरें फैलाने के लिए फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रहे हैं।

हालांकि इस फैसले पर फेसबुक और ट्विटर ने गहरी नाराजगी जाहिर की है। गौरतलब है कि म्यांमार में हुए सैन्य तख्तापलट के खिलाफ देशभर में लोगों के विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं। चुने हुए नेताओं को सत्ता सौंपने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में छात्रों, अध्यापकों और डाक्टरों ने सड़क पर उतरकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। देश में कुछ चिकित्सकों ने काम करने से भी इनकार कर दिया है। देश के सबसे बड़े शहर यंगून में लोगों ने बर्तन और प्लास्टिक की बोतलें बजाकर सैन्य तख्तापलट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।



 


Tags:    

Similar News