कोरोना की एक और लहर की आशंका- तेजी से बढ़े दैनिक मामले

सिंगापुर में कोरोना के कारण वहां के हालात बिगड़ने की खबर मिल रही है।

Update: 2023-10-08 10:56 GMT

नई दिल्ली। भारत समेत दुनिया भर में कोरोना के मामले भले ही दर्ज होने कम हो गए हैं। लेकिन कोरोना के संक्रमण का वैश्विक जोखिम अभी तक भी बना हुआ है। सिंगापुर में कोरोना के कारण वहां के हालात बिगड़ने की खबर मिल रही है। कोरोना के दो नए वेरिएंट की वजह से संक्रमण के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

रविवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक सिंगापुर में पिछले कई दिनों से कोरोना के दैनिक मामले 2000 को पार कर रहे हैं। तकरीबन तीन हफ्ते पहले रोजाना कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 1000 के लगभग थी जो अब निरंतर बढ़ोतरी की तरफ जाती दिख रही है।

स्वास्थ्य अफसर की ओर से बताया गया है कि सिंगापुर में कोरोना संक्रमण के नए दो वेरिएंट के बारे में पता चला है, जिसकी वजह से कोरोना संक्रमण के रोगियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने देश में रह रहे सभी लोगों से कोविड-19 की गाइडलाइन का गंभीरता के साथ पालन करने का आह्वान किया है।



Full View

Tags:    

Similar News