कोरोनावायरस से हिफाज़त के लिए सलमान खान की दरख्वास्त

सलमान खान ने कहा पहले तो उन सबको थैंक यू कहना चाहूंगा, जो अभी तक काम कर रहे हैं। जैसे कि हेल्थ में, पुलिस में और भी कई लोग हैं, जो कोरोना वायरस के दौर में डेडिकेशन के साथ काम कर रहे हैं।

Update: 2020-03-23 03:45 GMT

मुंबई कोरोनावायरस से हिफाज़त के लिए सलमान खान ने दरख्वास्त की अपील का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसमें भाईजान सवाल उठा रहे हैं कि हम हिन्दुस्तानी सरकार की हिदायतों का अमल क्यों नहीं कर रहे हैं ? 

वीडियो में सल्लू भाई कह रहे हैं~

Full View

नमस्कार ! अस्सलाम वालेकुम ! सत श्री अकाल ! केम छो !   मेरा नाम है सलमान खान। पहले तो उन सबको थैंक यू कहना चाहूंगा, जो अभी तक काम कर रहे हैं। जैसे कि हेल्थ में, पुलिस में और भी कई लोग हैं, जो कोरोनावायरस के दौर में डेडिकेशन के साथ काम कर रहे हैं। अपील यह है कि हमारी गवर्नमेंट आपके लिए और हमारे लिए सबके लिए बोल रही है तो इसे सीरियसली लो और अफवाह मत फैलाओ।कोरोनावायरस किसी को भी हो सकता है'

सलमान खान ने अपने दंबग अंदाज में कहा , "ये हमेशा से एक प्रॉब्लम है कि सबको लगता है कि ये हमारे साथ नहीं हो सकता। ये कोरोनावायरस किसी को भी हो सकता है। बस में, ट्रेन मे, मार्केट में, हर जगह। तो क्यों पंगे ले रहे हो बाहर जाकर? ये कोई पब्लिक हॉलिडे नहीं है। ये बड़ा सीरियस मामला है। ये सब बंद करो। मास्क पहनो, प्रोटेक्ट करो अपने आपको, हाथ धोओ, साफ सुथरे रहो, लोगों से दूर रहो। ये सब करने में क्या दिक्कत है आपको?अगर इससे  किसी जान बच रही है, सैकड़ों जानें बच रही हैं, आपकी खुद की भी। तो क्यों नहीं कर रहे हो आप? करो यार, ये जिंदगी का सवाल है ? करो यार प्लीज, दरख्वास्त है...Thank You !

Tags:    

Similar News