विपक्ष कर रहा गंदी राजनीति: त्रिवेन्द्र सिंह रावत

मुख्यमंत्री रावत पहले दिन से कह रहे हैं कि उन्होंने मुआवजा देना जैसा कोई निर्णय नहीं लिया है,

Update: 2018-02-16 12:02 GMT
देहरादून :  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में विपक्षियों पर निशाना साधा है। उन्होंने फिर से साफ किया कि ट्रांसपोर्टर की आत्महत्या के मामले में गंदी राजनीति हो रही है। उन्होंने प्रकाश पांडे के परिजनों को आर्थिक मुआवजा देने का वायदा कभी नहीं किया था। आत्महत्या जैसे मामलों में मुआवजा या नौकरी देना संभव नहीं है।
जानकारी के अनुसार, सीएम का बयान प्रकाश पांडे की पत्नी कमला पांडे और माता देवकी देवी की चेतावनी के बाद आया है। कमला पांडे ने काठगोदाम स्थित अपने आवास पर बताया था कि यदि 15 फरवरी तक उन्हें अनुग्रह राशि नहीं मिली तो वह परिवार सहित अनशन पर बैठ जाएंगी।
मुख्यमंत्री  रावत पहले दिन से कह रहे हैं कि उन्होंने मुआवजा देना जैसा कोई निर्णय नहीं लिया है, जबकि स्थानीय भाजपा विधायक वंशीधर भगत कहते हैं कि उनके सामने मुआवजा देने की घोषणा हुई और अब इस मामले में पीछे हटना उचित नहीं होगा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा था कि विधायक की भावनाओं का ध्यान रखा जाएगा। भट्ट ने कहा कि प्रकाश पांडे के परिजनों को आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश के बजट को लेकर क्रांतिकारी फैसला लिया है। उन्होंने कहा है कि इस बार प्रदेश का बजट जनता की भावनाओं को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा। इसके लिए जनता से सुझाव लिया जाएगा कि उसे कैसा बजट चाहिए। 

Similar News