राजकीय नलकूपों की समीक्षा विद्युत एवं यांत्रिक दोषों को दूर करके नलकूपों को सुचारू रूप से संचालित किया जाय : बलदेव सिंह औलख
बलदेव सिंह औलख ने कहा कि वृहद एवं मध्यम पम्प नहरों की जल वितरण प्रणाली का रखरखाव एवं सींच दर्ज कराया जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बांधों/बैराजों के गेट्स एवं सहायक जल यांत्रिक संयत्रों का भी लगातार अनुरक्षण करते रहें।
0