दो वर्ष की बच्ची को दो घंटे में किया सकुशल बरामद- की पुलिस की प्रशंसा
बच्ची के कुछ देर न मिलने पर महिला ने थाने में शिकायत दर्ज की। महिला की शिकायत सुनते ही पुलिस बच्ची की तलाश में जुट गई;
मुजफ्फरनगर। जनपद के थाना चरथावल कस्बें में एक गांव से एक महिला अपनी बच्ची के साथ खरीदारी करने के लिये आई थी। इसी दौरान उसकी बेटी उससे बिछड़ गई। बच्ची बिछड़ने पर मां की हाथों-पैरों की जान-सी निकल गई थी। अपने बच्ची को लेकर वह काफी परेशान हो गई थी। बच्ची के कुछ देर न मिलने पर महिला ने थाने में शिकायत दर्ज की। महिला की शिकायत सुनते ही पुलिस बच्ची की तलाश में जुट गई और थाना प्रभारी चरथावल एमपी सिंह ने बच्ची को सिर्फ दो घंटे में ही सकुशल बरामद कर उसकी मां के सौंप दी। इस दौरान बच्ची की मां-बाप ने पुलिस की सराहना करते हुए उन्हें दुआएं दी।
थाना चरथावल के कस्बे चरथावल में ग्राम न्यामू की निवासी खुशनुमा परवीन पत्नी अकलीम अपनी 2 वर्षीय बच्ची नाम फिजा के साथ चरथावल कस्बे में खरीदारी करने के लिए आई थी, जहाँ पर खरीदारी करते समय खुशनुमा उपरोक्त की बेटी कस्बे में ही कही बिछड़ गयी। इस पर खुशनुमा उपरोक्त इस सूचना को लेकर थाना चरथावल पहुँची, जहाँ थाना प्रभारी एम0पी0 सिंह द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए कई टीमों को लगाकर मात्र 2 घण्टें के अथक प्रयास से बच्ची को सकुशल बरामद कर परिजनो के सुपुर्द किया। चरथावल पुलिस की इस सराहनीय कार्य के लिए स्थानीय लोगों व परिजनो ने थाना प्रभारी एम0पी0 सिंह व उनकी टीम का सम्मान व पुलिस की प्रंशसा की।