बाइक चोरी कर लोगों को पैदल करने वाले दो गिरफ्तार-मिला जखीरा

दूसरे बदमाश के आपराधिक इतिहास को जानने के लिए पुलिस द्वारा उसकी कुंडली खंगाली जा रही है।;

Update: 2021-08-30 11:25 GMT

मुजफ्फरनगर। पलक झपकते ही बाइक को चोरी करते हुए लोगों को पैदल कर देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके कब्जे से तकरीबन दर्जन भर वाहनों का जखीरा बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए एक बदमाश के खिलाफ चोरी, लूट और बलात्कार समेत अवैध शस्त्र संबंधित आधा दर्जन से भी अधिक मुकदमे दर्ज है। दूसरे बदमाश के आपराधिक इतिहास को जानने के लिए पुलिस द्वारा उसकी कुंडली खंगाली जा रही है।

सोमवार को थाना नई मंडी पुलिस मखियाली स्थित चेकपोस्ट पर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आते हुए दो युवक पुलिस को दिखाई दिए। पुलिस ने चेकिंग की दृष्टि से दोनों को रुकने का इशारा किया। लेकिन दोनों युवक पुलिस को गच्चा देते हुए वहां से भागने की फिराक में लग गए। युवकों को बाइक दौड़ाता देख चेकिंग कर रही पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर ली। जिसके चलते पुलिस ने दोनों बदमाशों को दबोच लिया। जिन्होंने पूछताछ में अपने नाम थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव बोपाडा निवासी मनीष कुमार पुत्र पवन कुमार तथा थाना दौराला क्षेत्र के गांव नगला राई निवासी सागर पुत्र सुखपाल बताएं। पुलिस ने युवकों के पास मौजूद बाइक की जब जांच पड़ताल की तो वह चोरी की निकली। बदमाशों के पास से एक 315 बोर का देसी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने जब सख्ती दिखाते हुए दोनों बदमाशों से पूछताछ की तो उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 8 बाईके बरामद की जो विभिन्न स्थानों से इनके द्वारा चोरी की गई थी। थाने लाकर पुलिस ने जब दोनों बदमाशों की कुंडली निकाली तो मनीष कुमार के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, बलात्कार और अवैध शस्त्र से संबंधित तकरीबन आधा दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज मिले। पुलिस दूसरे बदमाश सागर का अपराधिक इतिहास जानने के लिए उसकी कुंडली खंगालने में जुटी हुई है।





Tags:    

Similar News