मांगों को लेकर प्रधान संगठन ने कचहरी में दिया धरना- ADM को सौंपा ज्ञापन

धरने पर वक्ताओं ने राज्य सरकार द्वारा प्रधानों के अधिकार घटाने पर चर्चा की।

Update: 2022-09-05 12:14 GMT

मुजफ्फरनगर। ग्राम प्रधान संगठन के बैनर तले जिले के प्रधानों ने मुजफ्फरनगर कचहरी परिसर में एक दिवसीय धरना देकर अपर जिलाधिकारी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।

प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष सतीश बालियान की अध्यक्षता में मुजफ्फरनगर के कचहरी परिसर में ग्राम प्रधानों ने 1 दिन का धरना दिया। धरने पर वक्ताओं ने राज्य सरकार द्वारा प्रधानों के अधिकार घटाने पर चर्चा की। इस दौरान प्रधानों ने मुख्यमंत्री के नाम से संबोधित एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को सौंपा। इस ज्ञापन में प्रधान संगठन ने आरोप लगाया कि पूर्व के कार्यकाल में प्रधानों के केंद्रीय वित्त एवं राज्य वित्त में जो 30% की बढ़ोतरी की गई थी, उसको वापस कर लिया गया है, जिस कारण ग्राम प्रधान गांव में विकास कार्य 50% कम करवा पाएंगे।


ज्ञापन में बताया गया कि इससे ग्राम प्रधानों की ग्राम पंचायत की जनता के बीच छवि खराब हो रही है। प्रधान संगठन ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि कुछ कार्य शासन द्वारा ग्राम प्रधानों को जबरदस्ती थोपे जा रहे हैं तथा जिन प्रधानों की ग्राम पंचायत छोटी है, वहां निर्माण कार्य प्रधान नहीं करवा पा रहे हैं बल्कि उनकी निधि से केवल सहायक के मासिक वेतन व कॉपरेटिव शौचालय के रखरखाव के लिए समूह का मासिक वेतन व विभिन्न संस्थाओं के बिजली के बिल, ग्राम प्रधान का मानदेय देने तक के खर्चे अपनी निधि के प्रयोग तक सीमित रह गए हैं।

इस धरने में सत्येंद्र बालियान प्रधान अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश, कुलदीप चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष अशोक राठी, विश्वेंद्र बालियान, रविंद्र मोरना, ओमवीर खतौली, अनुज जानसठ, जितेंद्र सदर, सन्नी बघरा, अशोक पुंडीर चरथावल, जितेंद्र मलिक व विकास मलिक बुढ़ाना रामकुमार पीनना व कलवा प्रधान अलीपुर अटेरना शामिल रहे।

Tags:    

Similar News