सेहत की फिक्र-जल्द शुरू होगा त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर

उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में जल्दी ही त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर का निःशुल्क आयोजन किया जाएगा।

Update: 2021-02-16 11:11 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में जल्दी ही त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर का निःशुल्क आयोजन किया जाएगा। योग प्रशिक्षक एवं योगाचार्य सुरेन्द्र पाल सिंह आर्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ प्रदेश भर में 3-3 माह के निःशुल्क योग, पौहरित्य व संस्कृत सम्भाषण के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रहा है।

इसमें योग प्रशिक्षण के लिए योगाचार्य सुरेन्द्र पाल सिंह आर्य को संस्थान ने प्रशिक्षक नियुक्त किया है। सरकार का उद्देश्य योग,पौहरित्य व संस्कृत को बढ़ावा देना है। योग प्रशिक्षक योगाचार्य सुरेन्द्र पाल सिंह आर्य ने बताया कि योग प्रशिक्षण हेतु ग्रीन लैंड माडर्न जू0हाई स्कूल मुजफ्फरनगर को चयनित किया गया है। योग प्रशिक्षण हेतु कम से कम 15 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक आयु निर्धारित है। पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। दिनांक 18 फरवरी को सायं चार बजे योग प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन ग्रीन लैंड माडर्न जू0हाई स्कूल मुजफ्फर नगर में किया जाएगा। इस अवसर पर भारतीय योग संस्थान के जिला प्रधान राजसिह पुण्डीर, जिला संगठन मंत्री डॉ.अमित कुमार, नीरज बंसल, राजपाल, सत्यवीर सिंह पंवार, राकेश गोयल, प्रदीप शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

Tags:    

Similar News