कोरोना से पब्लिक का खौफ खत्म- जाम बरकरार

मुख्य सचिव आर.के. तिवारी ने एक हफ्ते में में 55 घण्टे का पूर्ण रूप से लाॅकडाउन लगाने का निर्णय लिया था।

Update: 2020-08-10 08:40 GMT

मुजफ्फरनगर जनपद मुजफ्फरनगर में कोरोना संक्रमण से पब्लिक का खौफ खत्म होता हुआ दिखाई दे रहा है क्योंकि पूरा शहर जाम में जाम लगा हुआ हैं और इधर देश में कोरोना से संक्रमण की संख्या बहुत तेजी से बढती जा रही हैं। देश में कोरोना से संक्रमण की संख्या 21 लाख से अधिक हो गई हैं। प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर मुख्य सचिव आर.के. तिवारी ने एक हफ्ते में में 55 घण्टे का पूर्ण रूप से लाॅकडाउन लगाने का निर्णय लिया था। यह लगातार जारी चल रहा हैं। आज सोमवार को पूरे मुजफ्फरनगर की पब्लिक कोरोना संक्रमण के जगह शहर में लगे हुए जाम से लड़ रही है। शहर के सभी मार्किटों व सभी चौराहों पर जाम लगा हुआ है इस जाम से जनता का बहाल होने में बहुत कठिनाई का सामने करते हुए बहुत समय लग रहा हैं इस जाम को देखते हुए ऐसा महसूस होता है कि पब्लिक कोरोना संक्रमण से खौफ खत्म होता दिखाई देता है और जाम फंसकर जाम से निकलने में लगे हुए हैं। इस जाम में एंबुलेंस व फायर बिग्रेड को भी निकलने में समय लग रहा है। क्या ऐसी स्थिति में कोरोना संक्रमण से संक्रमित की संख्या जनपद में कम हो पायेगी। जनपद मुजफ्फरनगर में भी 200 के लगभग कोरोना संक्रमण से संक्रमित हो चुके हैं और 9 की मौत भी हो चुकी हैं।



बता दें कि चीन से फैलकर कोरोना संक्रमण पूरे विश्व में फैलकर भारत देश में भी दस्तक देने के आद आज तक 21 लाख से अधिक कोरोना संक्रमण से संक्रमित की संख्या हो चुकी हैं। भारत में दस्तक देने के कुछ दिन बाद ही देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद लगातार कई महीने तक लाॅकडाउन 4 तक जारी रहा। उसके बाद भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा लाॅकडाउन 5 को अनलाॅक डाउन नाम दिया गया था। जिसमें कुछ चीजों को छोड़कर नियमों व शर्तो के साथ लगभग सभी प्रतिष्ठान को खोलने का आदेश दे दिये थे और इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने रात्रि 9 बजे से लेकर प्रातः 5 बजे तक पूर्ण रूप से पूरे देश में लाॅकडाउन करने का आदेश भी दिया था। अन लाॅक डाउन के बीच में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर मुख्य सचिव आर.के. तिवारी ने एक हफ्ते में 55 घण्टे का लाॅकडाउन लगाने का निर्णय लिया था जो शुक्रवार रात्रि 10 बजे से सोमवार प्रातः 5 बजे तक जारी रहता हैं। देश में अब अनलाॅक डाउन 3 जारी चल रहा हैं। जनपद मुजफ्फरनगर में 55 घण्टे के लाॅकडाउन सोमवार को प्रात 5 बजे पूरे होने के बाद आज सोमवार में पूरा शहर में जाम देखने का मिल रहा है। शहर के सभी चौराहें व तिराहें पर लोग जाम में फंसे हुए नजर आ रहे हैं। शहर की सभी मार्किट में भी भीड़ से भरी दिखाई देती है। शहर के शिव चौक, हनुमान चौक, नावल्टी चौराहा, मीनाक्षी चौक, भगतसिंह रोड़, झांसी की रानी आदि स्थानों पर जाम लगा हुआ हैं। शहर में जिधर भी जाये उधर ही जाम मिल रहा हैं। शहर की सभी मार्किटों में भी जाम ही जाम लगा हुआ हैं जैसे लोहिया बाजार, दाल मंडी, व शिवचौक के आस-पास सभी मार्किटो में भीड़ बरकरार हैं। जनपद में कोरोना से संक्रमण से लगभग 200 केस एक्टिव है और लगभग 9 मौतें भी हो चुकी है। शहर में कुछ लोग तो बिना मास्क के भी मार्किटों में सामान लेने निकल रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिग की तो धज्जियां उड़ रही हैं। शहर में इतनी भीड़ को देखते हुए कोरोना संक्रमण से संक्रमित की संख्या कम बहुत मुश्किल होगी। शहर में इतनी भीड़ से कोरोना संक्रमण से लोगों का संक्रमित होने का खतरा बढ़ता नजर आ रहा हैं। इतनी भीड़, बिना मास्क के घूम रहे लोग व सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे है क्या व्यवस्था से कोरोना संक्रमण से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या कम हो पायेगी।

मुजफ्फरनगर की जनता को करना चाहिए कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें तभी कोरोना को हराया जा सकता है।



Tags:    

Similar News