अत्याचार की जानकारी सपा सुप्रीमो को देंगे प्रमोद त्यागी व चंदन चौहान
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव किसानों की दुर्दशा व उन पर हो रहे अत्याचार से दुःखी हैं। पार्टी किसानों के हितों में पूरे प्रदेश में आंदोलन कर रही है।
मुजफ्फरनगर। सपा सुप्रीमो द्वारा समाजवादी किसान समिति का गठन किया गया, जिसमें जनपद से जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी व युवा नेता चंदन चौहान को सदस्य बनाया गया है। दोनों सदस्य किसानों पर होने वाले अत्याचार का पूर्ण ब्यौरा सपा सुप्रीमो को देंगे।
समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव किसानों की दुर्दशा व उन पर हो रहे अत्याचार से दुःखी हैं। पार्टी किसानों के हितों में पूरे प्रदेश में आंदोलन कर रही है। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसान आंदोलन को समर्थन तथा किसानों के विरुद्ध सरकारी उत्पीड़न और अन्याय के मामलों कि रिपोर्ट जनपदों से लेने के लिए समाजवादी किसान समिति का गठन किया है।
उक्त समिति में जनपद से सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व सपा के पूर्व खतौली विधानसभा प्रत्याशी व युवा सपा नेता चन्दन चौहान को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। दोनों नवनियुक्त सदस्य किसान आंदोलन को दिये समर्थन की कमान संभालने के साथ ही किसानों पर हो रहे सरकारी उत्पीड़न का ब्यौरा तैयार कर सपा सुप्रीमो को सौंपेंगे।
जनपद मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट के नेतृत्व में किसान चौपाल] युवा घेरा कार्यक्रम, गिरफ्तारी आंदोलन व ट्रैक्टर रैली सहित अनेक आंदोलन किसानों के समर्थन में कर चुकी है। भाकियू की महापंचायत में भी सपा नेताओं ने बढ़ चढ़कर शामिल होते हुए समर्थन दिया था।