अग्निकाण्ड की घटनाओं को रोकने को जनपद स्तर पर निगरानी समिति गठित

अग्निकाण्ड से होने वाली घटनाओं के न्यूनीकरण के सम्बन्ध में 07 बिन्दुआंे पर विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किये गये है

Update: 2021-04-05 14:28 GMT

मुजफ्फरनगर। .शासन के पत्र दिनांक 24.03.2021 के अन्तर्गत जनपद में अग्निकाण्ड से होने वाली घटनाओं के न्यूनीकरण के सम्बन्ध में 07 बिन्दुआंे पर विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किये गये है। शासनादेश के प्रस्तर-2 में दिये गये निर्देशानुसार जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता मंे एक निगरानी समिति का गठन करते हुए जनपद एवं तहसील स्तर पर एक-एक नोडल अधिकारी नामित किये जाने एवं बैठक का साप्ताहिक अनुश्रवण करने के निर्देश दिये गये है। जनपद स्तर पर निगरानी समिति गठित की गयी है जिसमें जिलाधिकारी अध्यक्ष, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 मुजफ्फरनगर, नोडल अधिकारी जनपद सदस्य, सम्बन्ध्ति तहसील के उप जिलाधिकारी सदस्य एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी मुजफ्फरनगर सदस्य नामित किये गये है।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने तहसील सदर के लिए तहसीलदार सदर, मोबाइल नम्बर 9454417012, तहसील जानसठ के लिए तहसीलदार जानसठ, मोबाइल नम्बर 9454417013, तहसील खतौली के लिए तहसीलदार खतौली, मोबाइल नम्बर 9454417014 एवं तहसील बुढाना के लिए तहसीलदार बुढाना, मोबाईल नम्बर 9454417015 को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होने समस्त उप जिलाधिकारी एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी को निर्देश दिये है कि जनपद में विगत 5 वर्षो में हुई क्षति का विश्लेषण करते हुए अग्किाण्ड के लिए अति संवेदनशील एवं संवेदनशील क्षेत्रो का चिन्हांकन किया जाये तथा इन क्षेत्रो में अग्निकांड से बचाव हेतु विशेष निगरानी रखी जाये। उन्होने कहा कि अगिनकांड की घटनाओं को रोकने हेतु क्या करे क्या न करे एवं विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये जाये। रिहायशी क्षेत्रो में अग्निकांड की घटनाआंे को रोकने हेतु विशेष निगरानी सुनिश्चित की जाये व बचाव के उपायो से आम जन को जागरूक किया जाये। ग्रामीण क्षेत्रो में अग्निकांड की दुर्घटनाओं से बचाव हेतु प्रचार-प्रसार व जन जागरूकता हेतु सम्बन्धित लेखपाल को नामित किया जाये। ऐसे परिवार जो अभी फूंस के मकानांे में आवासित हो उनका चिन्हांकन कर प्राथमिकता के आधार पर पात्रता के अनुसार शासकीय योजना के अन्तर्गत आच्छादित कर पक्का किया जाये।



Tags:    

Similar News