मुजफ्फरनगर। हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक नरेन्द्र पंवार ने पुरकाजी क्षेत्र के कई गांवों का दौरा करते हुए कहा कि मंच का सबसे बड़ा उद्देश्य भारत की अखंडता है।
हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक नरेन्द्र पंवार ने संगठन विस्तार के मद्देनजर पुरकाजी क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने पुरकाजी के गांव शेरपुर, धमात, चमरावाला, चानचक, केलनपुर आदि का दौरा करते हुए संगठन के उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंच का उद्देश्य देश की आंतरिक सुरक्षा सहित हिन्दू संस्कृति व भारत की अखंडता के लिए कार्य करना है। उन्होंने कहा कि हमें हमारे बच्चों को अखंड भारत देना है, जिससे कि वे खुलकर सांस ले सकें, इसके लिए हमें अभी से मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा कि पुरकाजी खण्ड में सभी न्याय पंचायतों पर संगठन को खड़ा करना है। उन्होंने कहा कि सभी होली के त्यौहार को हसी-खुशी से मनाएं और आपसी मतभेदों को खत्म करें। एकजुटता ही हमारी ताकत है।
इस दौरान वैभव यादव, नारायण सिंह, दिनेश कुमार, प्रशांत चौधरी, धीरसिंह प्रधान, आदर्श धीमान ने भी अपने-अपने विचार रखें। रात्रि प्रवास नारायण सिंह के यहां किया गया। इस दौरान अमित गुर्जर, दीपक गुर्जर, हरविंदर सिंह, दिनेश सिंह, शेखर, मांगा, पल्ला, सोमपाल, नरेश कुमार, अनिल कुमार, खेलसिंह, सहेंद्र, ओमपाल, बाबूसिंह, राजेंद्र सिंह, ओपिन, रतन सिंह, जोनी, सुमित, अमित, जसबीर, रघुबीर, प्रवीण, राजकुमार, प्रमोद, विनोद, सुरेंद्र, संतराम, कमल, सुरेश, कालूराम, जयसिंह, महिपाल सिंह, सेवाराम, राजन, सुनील, मोहित, विक्की, रमेश, धर्मपाल, संजय आदि मौजूद रहे।