मॉकड्रिल - आबकारी दफ्तर में दिया आग बुझाने का प्रशिक्षण

जिला आबकारी कार्यालय मेेें मॉकड्रिल के माध्यम से आग बुझाने का डेमो प्रदर्शन करते हुए प्रशिक्षण दिया।;

Update: 2020-12-16 13:11 GMT

मुजफ्फरनगर। प्रदेश शासन अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी  के निर्देशानुसार जिला आबकारी कार्यालय मेेें मॉकड्रिल के माध्यम से आग बुझाने का डेमो प्रदर्शन करते हुए प्रशिक्षण दिया। 

Full View

जिला आबकारी कार्यालय में बुधवार को आयोजित मॉकड्रिल में फाॅयरकर्मियोेें ने जिला अग्निशमन अधिकारी ऋषभ पंवार के नेतृत्व में आबकारी विभाग कर्मियो को आग बुझाने के विभिन्न उपाय बताते हुए प्रशिक्षित किया। एफएसओ ने बताया कि कहीं भी आग लगने पर घबराना नही चाहिए। सबसे पहले अपने आसपास अग्निशमन यंत्र देखे। यदि वह न मिले तो पानी के साथ रेत की व्यवस्था करें। आग बुझाने में रेत और पानी बहुत ही सहायक है। इस दौरान फायरकर्मियों ने आग को बुझाकर भी दिखाया।


अग्निकांड होने पर सीढीं व रस्सी के सहारे भवनों व प्रतिष्ठान में फंसे लोगों को किस प्रकार रस्सी के सहारे आग से सुरक्षित निकालकर बाहर लाया जा सकता है, फायरकर्मियों ने इसकी विधि का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश व जिला अग्निशमन अधिकारी ऋषभ पंवार, चीफ फायर ऑफिसर रमाशंकर तिवारी के अलावा आबकारी व अग्निशमन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News