DM और SSP ने किया जिला कारागार का निरीक्षण-मचा हड़कंप

पुलिस और प्रशासन के दोनों आला अधिकारियों को अपनी टीम के साथ आया हुआ देखकर जिला कारागार में हड़कंप मच गया।

Update: 2021-05-20 10:16 GMT

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। पुलिस और प्रशासन के दोनों आला अधिकारियों को अपनी टीम के साथ आया हुआ देखकर जिला कारागार में हड़कंप मच गया। इस दौरान अधिकारियों की टीम ने कोविड-19 से बचाव के लिए कारागार में की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी सजगता बनाए रखने के निर्देश दिए।   


बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं एसएसपी अभिषेक यादव अपने सहयोगियों के साथ जिला कारागार का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। पुलिस और प्रशासन के दोनों आला अधिकारियों ने जिला कारागार में कोरोना वायरस के फैलाव की रोकथाम की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया और जेल अधिकारियों को निर्देश दिए कि कारागार में कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी सजगता बरती जाए। इस दौरान पुरुष व महिला बैरकों का सुक्ष्मता क्षमता के साथ निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी और एसएसपी ने पुरुष व महिला बंदियों से बात कर उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की और बाद में जेल अधीक्षक को बंदियों की समस्याओं के निस्तारण के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम एसएसपी ने जिला कारागार में कोविड-19 के तहत सजा पाने वाले बंदियों से मुलाकात की। 15 बंदियों को कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत 2 महीने की पैरोल पर रिहा किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के तहत यह फैसला लिया गया है।

Tags:    

Similar News