शहर कांग्रेस कमेटी ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन

कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा

Update: 2020-12-20 08:12 GMT

मुजफ्फरनगर। केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये तीन कृषि कानूनों के विरोध में मुजफ्फरनगर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर पहुंचकर कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रिंयका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू एवं प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक के निर्देशानुसार रविवार को शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के आवास पर पहुंचकर केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये तीन कृषि कानूनों को जल्द से जल्द वापस लेने की मांग करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा।

इस मौके पर शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ, पूर्व प्रदेश सचिव गुफरान काजमी, शहर उपाध्यक्ष अहसान जमीर, शहर महासचिव धीरज महेश्वरी, जिलाध्यक्ष सेवादल राहुल भारद्वाज, जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस गीता काकरान, जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस याकूब प्रधान, सभासद शहर अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस सलीम अहमद अंसारी, शहर सचिव अरशद सिद्दीकी, शहर सचिव प्रहलाद कौशिक के अलावा सत्यपाल सिंह काकरान, अभिषेक पंडित, विक्रांत कुमार, अस्मित चैधरी समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News