पालिका प्रशासन उत्पीड़न के विरोध में जेल भरेंगे व्यापारी

पालिका प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने जेल भरो आंदोलन की घोषणा की है।

Update: 2021-02-19 10:31 GMT

मुजफ्फरनगर। पालिका प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने जेल भरो आंदोलन की घोषणा की है। इससे पहले 24 फरवरी को स्कूटर रैली निकाली जायेगी। 

नगर पालिका मार्केट एसोसिएशन के जेल भरो आंदोलन को सफल बनाने के लिए रेलवे रोड के व्यापारियों की बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता मोहब्बत त्यागी व संचालन मौहम्मद नसीम ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल व नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी ने प्रतिभाग किया। कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि पालिका चेयरमैन को व्यापारियों ने चुना है, बावजूद व्यापारियों की एक नहीं सुनी जा रही। उन्होंने आरोप लगाया कि चेयरमैन व पालिका प्रशासन मंडलायुक्त एवं एसडीएम के आदेशों को ताक पर रखकर व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस उत्पीड़न के विरोध में व्यापारी 25 फरवरी को चेयरमैन के अवास के समीप नई मंडी थाने पर गिरफ्तारी देंगे।

नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी ने बताया कि जेल भरो आंदोलन को सफल बनाने के लिए स्कूटर रैली 24 फरवरी को प्रातः 11 बजे बघरा तांगा स्टैंड के निकट पालिका मार्केट से आरम्भ होगी। स्कूटर रैली भगत सिंह रोड, शिव चौक, गुरु तेग बहादुर मार्केट, झांसी की रानी, कोर्ट रोड, महावीर चौक से नगर पालिका चेयरमैन के आवास से होते हुए रेलवे रोड, अहिल्याबाई चैक, रुड़की रोड से तुलसी पार्क पर पहुंचकर समाप्त होगी। बैठक में वीरेंद्र सिंह, राज कुमार उपाध्याय, मौहम्मद हसीन, आदेश सिंह, मुन्ना सैनी, सुशील कुमार, ओमवीर सिंह, मनीष, राहुल कुमार, वीरेंद्र गुप्ता, सतीश आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News