भैरव बाबा का किया सुरा से अभिषेक- मांगी मनौती

श्री त्रिपुरा सुंदरी शक्तिपीठ में मासिक भैरव अष्टमी के पावन पर्व पर भैरव बाबा का सुरा से अभिषेक किया गया।

Update: 2021-03-07 13:53 GMT

मुजफ्फरनगर। श्री त्रिपुरा सुंदरी शक्तिपीठ में मासिक भैरव अष्टमी के पावन पर्व पर भैरव बाबा का सुरा से अभिषेक किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भैरव बाबा के आगे दंडवत प्रणाम कर जाने-अनजाने में हुई गलतियों की क्षमा मांगी और बाबा से कृपा बनाये रखने की प्रार्थना की।  


श्री गौरक्ष आराध्य दर्पण द्वारा भैरव बाबा की मासिक शिवरात्रि पर काल भैरव बाबा का सुरा (मदिरा) से अभिषेक किया जाता है। इसी कड़ी में नदी रोड स्थित श्री त्रिपुरा सुंदरी शक्तिपीठ में भैरव बाबा का सुरा से इस बार भी अभिषेक किया गया। पंडित कृष्ण दत्त शर्मा व पंडित शिव शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजन सम्पन्न कराया। श्री गौरक्ष आराध्य दर्पण के प्रवीण महाराज व मनोज सैनी ने बताया कि कलियुग के भैरव बाबा प्रत्यक्ष देवता हैं। जो भी इनकी शरण में आता है, उसके सभी दुःख दर्द दूर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि भैरव बाबा से अक्सर लोग डरते हैं। भैरव बाबा भगवान शिव के अवतारी हैं।

जिस प्रकार से भोलेनाथ मात्र नाम स्मरण से प्रसन्न हो जाते हैं, उसी प्रकार महाकाली के सुपुत्र भगवान शिव के अवतारी भैरव बाबा थोड़ी सी पूजा-अर्चना से ही प्रसन्न होकर भक्तों को मनोवांछित फल प्रदान करते हैं। उनकी शरण में जाने से तंत्र-मंत्र की बाधाएं स्वतः ही समाप्त हो जाती हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे प्रति माह होने वाले भैरव बाबा के सुरा अभिषेक में प्रतिभाग कर धर्म लाभ उठाएं। इस दौरान मुख्य रूप से प्रवीण महाराज, मनोज सैनी, आशीष मेरठ, संजय बंसल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेन्द्र सैनी, संजीव जैन एडवोकेट, प्रफुल्ल भटनागर, विकास गोयल आदि मौजूद रहे। पंडित मुनेंद्र कुमार शर्मा, पंडित सोनू शांडिल्य, पंडित अरुण भारद्वाज, पंडित दीपक शर्मा का पूजा-अर्चना सम्पन्न कराने में सहयोग रहा।

Tags:    

Similar News