ईद की नमाज़ मे मुल्क मे अमन और सलामती के लिये उठे हज़ारो हाथ
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सभी लोगों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा की बकरा ईद 3 दिन मनाई जाती है और हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि 3 दिन बिजली पानी और सफाई जैसी मूलभूत सुविधाएं सभी लोगो तक पहुंचाई जा सके ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो।;
मुजफ्फरनगर। ईद उल अजहा के मौके पर ईदगाह में हजारों मुसलमानों ने ईद की नमाज के बाद मुल्क में अमन शांति खुशहाली और भाईचारे के लिए दुआ की नमाज से पहले शाही इमाम मौलाना जाकिर ने लोगों से अपने खिताब में कहा कि अपने देश के प्रति जिम्मेदारी समझना हर नागरिक की ज़िम्मेदारी है देश की एकता व अखंडता के लिए सभी लोगों का की प्रेम व भाईचारे के साथ रहना जरूरी है तभी इस देश को तरक्की की तरफ ले जाया जा सकता है मौलाना जाकिर ने सफाई व्यवस्था पर भी बयान देते हुए कहा कि हमें पानी की बचत अपने आसपास सफाई व्यवस्था वह पेड़ों की देखभाल खुद करनी पड़ेगी तभी हम पर्यावरण को बचा सकते हैं।
शहर काजी जहीर आलम ने अपने संबोधन में कहा की जब तक मुसलमानों के बच्चों में पूरी पूरी तालीम नहीं पहुंचेगी तब तक कामयाबी हमसे दूर रहेगी नमाज के बाद मौलाना जाकिर ने दुआ कराई जिसमें मुल्क की हिफाजत के लिए और मुल्क में शांति के लिए दुआ की गई दुआ के बाद सभी ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।
ईदगाह पर मौजूद जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सभी लोगों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा की बकरा ईद 3 दिन मनाई जाती है और हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि 3 दिन बिजली पानी और सफाई जैसी मूलभूत सुविधाएं सभी लोगो तक पहुंचाई जा सके ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने भी सभी को ईद की मुबारकबाद दी और कहा की पुलिस की तरफ से चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है सभी लोग पूरी अकीदत के साथ ईद के त्यौहार को मनाएं।