मुकदमो में फैसले ओर विरोधियों को फंसाने का हथियार बना " फर्जी बलात्कार ""
बलात्कार एक ऐसा शब्द जिसकी पीड़ित से हमदर्दी ओर मुल्ज़िम को हिकारत की नजर से देखा जाता था। एक दशक पूर्व तक बलात्कार की घटनाएं कम सामने आती थी लेकिन अब यह शब्द शातिरों के लिए वरदान बन चुका है अगर किसी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ ओर आरोपी जेल गए तो तलाश की जाती है ऐसी महिला की जो कुछ पैसों के लालच में वादी या उसके परिजनों के खिलाफ फर्जी बलात्कार का मुकदमा दर्ज करा सके;
0