देश भर के युवा फिल्म निर्माता 52वें IFFI में जुटेंगे

52वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में देश भर के युवा फिल्म निर्माताओं के लिए एक प्रतियोगिता होगी

Update: 2021-10-27 15:32 GMT

नई दिल्ली। गोवा की राजधानी पणजी में होने वाले 52वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में देश भर के युवा फिल्म निर्माताओं के लिए एक प्रतियोगिता होगी।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि '75 क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमॉरो' नामक प्रतियोगिता के लिए प्राप्त प्रविष्टियों में से कल के बेहतरीन 75 रचनात्मक मस्तिष्क का चयन करेगी, जिन्हें उत्सव में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

आवेदकों के निर्देशन, संपादन, छायांकन, ध्वनि रिकॉर्डिंग, अभिनय, पार्श्व गायन, उत्पादन डिजाइन या पटकथा लेखन में कम से कम दो लघु फिल्मों या ऑडियो (फीचर / गैर-फीचर) में उनके कौशल के आधार पर एक प्रतिष्ठित जूरी द्वारा आंका जाएगा। इस प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है जबकि आवेदन की अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है। यह समारोह 20 से 28 नवंबर के बीच चलेगा।

Similar News