लड़की ने बजाया वाद्ययंत्र तो दौड आये जंगली जानवर- देखें वीडियो
क्सर फिल्मों में देखा जाता है कि संगीत की आवाज सुनकर जानवर सुनने चले आ जाते हैं
नई दिल्ली। अक्सर फिल्मों में देखा जाता है कि संगीत की आवाज सुनकर जानवर सुनने चले आ जाते हैं। एक वाकिया ऐसा ही सामने आया है। एक लड़की ने जब अपना सेला वाद्ययंत्र बजाना शुरू किया तो वहां के कुछ जंगली जानवर उसे सुनने के लिये आ गये। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार स्पने निवासी डायना नाम की एक लड़की की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि लड़की एक कैरेबल स्टूल पर अपना सेला वाद्ययंत्र पकड़कर बैठी हुई है। लड़की उसे बजाती हुई दिखाई दे रही है। लड़की के द्वारा बजाये जा रहे वाद्ययंत्र की आवाज सुनकर हिरण सहित कुछ जानवर उसके पास आ जाते हैं। जानवर लड़की को ऐसे देख रहे हैं जैसे वह उनसे बात कर रही है और वह भी समझ रहे हो। इस वाकिये किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। इस वीडियो को खुद लड़की ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते दौरान उन्होंने केप्सन में लिखा है कि इन दो हिरणों के लिये बजा रही हूं। इसके बाद इस वीकिये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे देखकर लोगों को लगा कि जैसे वह उनसे बात कर रही हो।