अभिनेत्री ने घर में देखा भूत-दोस्त ने किया महसूस-बताई चौकाने वाली घटनाएं
अभिनेत्री ने एक चैनल से चौकाने वाली बात बताई है, जिससे वह काफी सुर्खियों में आ गई है।
नई दिल्ली। बाॅलीवुड अभिनेत्री अलाया फर्नीचरवाल को अब्राहिम फर्नीचरवाला के नाम से भी जाना जाता है। अलाया अभिनेत्री के साथ-साथ माॅडल भी है। उनकी बाॅलीवुड में गलैमरस स्टार किड्स में गिनती होती है। अलाया ने एक निजी चैनल से चौकाने वाली बात बताई है, जिससे वह काफी सुर्खियों में आ गई है। वह जब विदेश में शिक्षा ग्रहण कर रही थी तो उन्होंने वहां एक भूत देखा और इसके अलावा भी उन्होंने कई डरावनी चीजें बताई। उनके साथ-साथ उनकी दोस्त ने भी भूत है ऐसा महसूस किया था।
एक निजी चैनल से बातचीत में अभिनेत्री अलाया फर्नीचरवाला ने कहा कि जब वह न्यूयाॅर्क में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रही थीं, तब मेरे अपार्टमेंट में भूत था। मुझे आधी रात में किसी के चलने की आवाजें आती थीं। कभी खुद-ब-खुद शावर चल जाता था। इसके साथ-साथ कई और भी डरा देने वाली चीजें होती थी। उन्होंने कहा कि एक बार तो उन्होंने वाकई भूत को देख लिया था। अलाया ने कहा कि ऐसा उनकी दोस्त ने भी फील किया था। उन्होंने कहा कि जब मैंने आंखों के किनारे से एक तेज फ्लैश निकलते हुए देखा था। मैंने अपनी फ्रेंड से पूछा क्या तुमने ये देखा? उनकी दोस्त ने कहा कि मुझे तो नही दिखा। लेकिन अलाया को ऐसा लगा कि उन्हें किसी चीज ने हिट किया है, जैसे कि वह उनके अंदर से दौडकर निकल गई हो। अलाया का उस टाइम लगा कि यहां तो कुछ और ही हो रहा है। उनकी दिल में भूत का खौफ बैठ गया था और वह काफी डर गई थी। वह घर भी जाना नहीं चाहती थीं।