गूगल Top 5 Search 2020 की लिस्ट में प्रथम स्थान पर आयी सुशांत की फिल्म
साल 2020 खत्म होने में अब चंद दिन ही बाकी हैं, जल्द ही ये साल लोगों को अलविदा कहने जा रहा है।
मुंबई। साल 2020 खत्म होने में अब चंद दिन ही बाकी हैं, जल्द ही ये साल लोगों को अलविदा कहने जा रहा है। ये साल हर साल से काफी अलग रहा है बॉलीवुड के लिए भी ये साल खासा अच्छा नहीं रहा। लॉकडाउन के दौरान कुछ महीने के लिए न सिर्फ सभी तरह की शूटिंग बंद रही, बल्कि लंबे समय तक सिनेमाघरों में फिल्में भी रिलीज नहीं हो सकीं। इसके बावजूद ओटीटी प्लेटफॉर्म कई फिल्में रिलीज हुई और लोगों दिलों दिमाग पर अपनी छाप छोड़ी, गूगल ने गुजरते साल 2020 के अंत में अपनी टॉप सर्च लिस्ट जारी की है।
ये रहीं साल 2020 की टॉप 5 सर्च की गई फिल्में
अगर टॉप 5 लिस्ट की बात करें तो सबसे पहले नंबर पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' रही है। इस फिल्म को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया। फिल्म के गाने और कई क्लिप्स भी खूब वायरल हुईं, इस फिल्म में कैंसर मरीजों की कहानी दिखाई गई थी सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद ये फिल्म रिलीज हुई। फिल्म में सुशांत के साथ संजना सांघी मुख्य किरदार में नजर आईं, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर व्यूरशिप के नए रिकॉर्ड इस फिल्म ने कायम किए।
वहीं दूसरे स्थान पर फिल्म 'सूराराई पोट्टरु' रही, ये तामिल भाषा की फिल्म थी। रीजनल भाषाओं वाली फिल्मों में ये फिल्म एकलौती टॉप 5 की लिस्ट में शामिल थी।
तीसरे स्थान पर अजय देवगन की 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' रही। 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' को लोगों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म की ट्विटर पर काफी चर्चा हुई, फिल्म में अजय देवगन काजोल, सैफ अली खान और शरद केलकर ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म शिवाजी के राइट हैंड तानाजी की कहानी है।
इसके बाद चौथे स्थान पर विद्या बालन अभिनीत 'शकुंतला देवी' रही। इस फिल्म में विद्या बालन ने मैथमेटिशियन शकुंतला देवी का किरदार निभाया था। शकुंतला देवी कठिन से कठिन कैल्कुलेशन बड़े ही कम समय में बड़ी आसानी से कर लेती थीं, इस फिल्म में उन्हीं की कहानी दिखाई गई।
अब आते हैं उस फिल्म पर जिसको लेकर काफी विवाद हुआ. ये फिल्म थी 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल', इस फिल्म में जान्हवी कपूर मुख्य किरदार में थीं। जान्हवी के साथ फिल्म में अंगद बेदी और पंकज त्रिपाठी भी नजर आए थे। ये फिल्म आईएएफ की महिला ऑफिसर गुंजन सक्सेना की कहानी पर आधारित थी और गूगल सर्च में इस फिल्म का पांचवा स्थान रहा।