फिल्मी दुनिया को लगातार दूसरा झटका- महाभारत के भीम का निधन
बी आर चोपड़ा द्वारा निर्मित महाभारत सीरियल के माध्यम से सामने आए भीम यानी प्रवीण कुमार सोबती का निधन हो गया है
नई दिल्ली। बी आर चोपड़ा द्वारा निर्मित महाभारत सीरियल के माध्यम से सामने आए भीम यानी प्रवीण कुमार सोबती का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि 74 वर्षीय भीम यानी प्रवीण कुमार सोबती स्पाइनल प्रॉब्लम से ग्रसित थे। फिल्मों में काम करने से पहले प्रवीण कुमार एथलीट थे और उन्होंने एशियाई खेलों में चार मैडल जिनमें दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीते थे।
मंगलवार की सुबह फिल्मी दुनिया के लिए चंद दिनों के भीतर लगातार बुरी दूसरी खबर लेकर आई है। स्वर कोकिला लता मंगेशकर के कुछ दिनों पहले ही हुए निधन के बाद आज बी आर चोपड़ा की महाभारत सीरियल में भीम का किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार सोबती का निधन हो गया है। 74 वर्षीय प्रवीण कुमार सोबती ने पिछले साल मीडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं काफी समय से घर में हूं और घर में ही रह रहा हूं। क्योंकि तबीयत ठीक नहीं रहती है जिस कारण डॉक्टर ने खाने में भी कई तरह की चीजों के परहेज के लिए बोला है। प्रवीण कुमार अभिनय के क्षेत्र में आने से पहले एक हैमर और डिस्कस थ्रो एथलीट थे। प्रवीण कुमार ने एशियाई खेलों में 4 मेडल जीते थे, जिनमें 2 स्वर्ण, एक रजत तथा एक कांस्य पदक शामिल रहा। उन्होंने दो ओलंपिक खेलों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था। खेल में अच्छे योगदान की वजह से उन्हें अर्जुन अवार्ड दिया गया था।