रीगल सिनेमा अपने 543 थिएटर करेगा बंद
रीगल ब्रिटिश पेरेंट कंपनी सिनेवर्ल्ड है।
वाशिंगटन । अमेरिका की दूसरी बड़ी सिनेमा थिएटर कंपनी रीगल सिनेमा कोरोना वायरस के कारण वित्तीय नुकसान को देखते हुए अमेरिका में अपने सभी 543 थिएटर बंद करेगा। कंपनी ने सोमवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।
रीगल ब्रिटिश पेरेंट कंपनी सिनेवर्ल्ड है। हालांकि सप्ताह के अंत में 50 रीगल के स्थानों पर काम किया जाएगा। सिनेवर्ल्ड ने ट्वीट कर कहा, "हम ब्रिटेन और अमेरिका में अस्थायी रुप से सिनेमा को बंद करने के प्रस्ताव की पुष्टि करते हैं लेकिन इस बारे में अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। जैसे ही इस बाबत कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा हम अपने सभी स्टाफ को सूचित करेंगे।"
We can confirm we are considering the temporary closure of our U.K. and US cinemas, but a final decision has not yet been reached. Once a decision has been made we will update all staff and customers as soon as we can.
— Cineworld Cinemas (@cineworld) October 4, 2020
अमेरिका में रीगल एएमसी के बाद दूसरे सिनेमा थिएटर की सबसे बड़ी कंपनी है जिसके 42 राज्यों में 543 थिएटर हैं और 7155 स्क्रीन है। यहां गत मार्च से कोरोना के कारण सिनेमाघर बंद पड़े हैं।