बिग बाॅस के घर राखी ने कपडे़ तक धोए

अब नई खबर गॉसिप क्वीन राखी सावंत ने बना दी है। राहुल वैद्या से बात करते हुए राखी सावंत ने एक बड़ा खुलासा किया

Update: 2021-02-19 16:39 GMT

मुंबई। बिग बॉस 14 का रोमांच बढ़ता जा रहा है रोज कुछ न कुछ ऐसा हो रहा है, जो बाहर वालों के लिए खबर बन रहा है। अब नई खबर गॉसिप क्वीन राखी सावंत ने बना दी है। राहुल वैद्या से बात करते हुए राखी सावंत ने एक बड़ा खुलासा किया। राखी ने कहा कि बिग बॉस सीजन वन में राखी ने सभी कंटेस्टेंट्स के अंडरवियर्स तक धोए थे।

जब राहुल वैद्या ने पूछ डाला कि केवल अंडरवियर्स ही क्यों धोए? तब राखी ने जवाब दिया कि ये इंटरेस्टिंग था। राखी ने इससे आगे और भी दिलचस्प बात बताई। उन्होंने कहा कि, 'निक्कर्स लोगों की पर्सनेलिटी के बारे में काफी कुछ बता देते हैं'। राखी सावंत ने आगे ये तक कह डाला कि, 'मुझे सारे कंटेस्टेंट्स के अंडीज धोने में काफी मजा आया।

Similar News