लखनऊ। बिग बॉस 14 के शुरू होते ही विवादों ने जन्म लेना शुरू कर दिया है. शो के पहले ही दिन कंटेस्टेंट सारा गुरपाल के दावों की पोल खुलना शुरू हो गई है. क्योंकि एक जाने माने पंजाबी सिंगर ने सारा के सिंगल होने की बात को झूठ बताया है और उनके एंट्री के समय अनमैरिड होने के दावे को खारिज किया है। सिंगर तुषार कुमार ने सारा के साथ अपनी शादी का सबूत भी पेश किया है। खबर के अनुसार मैरिज सर्टिफिकेट है जो दावा करता है कि सिंगर पहले से ही शादीशुदा है। दरअसल सारा गुरपाल ने शनिवार रात सलमान खान के सामने खुद को सिंगल बताकर शो में एंट्री ली। पंजाबी सिंगर के इस दावे के बाद तुषार कुमार ने दावा किया है कि सारा गुरपाल उनकी पत्नी हैं और दोनों ने साल 2014 में ही शादी करके घर बसाया था। (हिफी)