लक्ष्मी मांचू ने किया रिया का समर्थन

Update: 2020-09-01 13:54 GMT

सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला पूरे देश में छाया हुआ है। सीबीआई लगातार इस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है। सोशल मीडिया पर सुशांत को न्याय दिलाने की मुहिम चलाई जा रही है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो रिया चक्रवर्ती के खिलाफ लिख रहे हैं। बीते दिनों इसी को लेकर अभिनेत्री लक्ष्मी मांचू ने सवाल उठाए थे और इंडस्ट्री से रिया चक्रवर्ती के पक्ष में खड़े होने की अपील की। अब मांचू की इस बात पर सुशांत की भांजी मल्लिका सिंह ने उन्हें जवाब दिया है। मल्लिका सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लक्ष्मी मांचू के पोस्ट को साझा करते हुए लिखा, मैं अभी हैरान हूं, कुछ लोगों को अचानक 'एक परिवार का दर्द' और 'अपने साथी के लिए खड़े होने' का मतलब याद आ रहा है।' लक्ष्मी ने लिखा, 'मैंने रिया चक्रवर्ती का पूरा इंटरव्यू देखा। मैंने बहुत सोचा कि क्या इस मामले में जवाब दूं या नहीं। मैंने बहुत सारे लोगों को इसलिए भी चुप देखा, क्योंकि मीडिया ने एक लड़की को राक्षस बना दिया है। मुझे सच्चाई पता नहीं है और मैं सच्चाई जानना चाहती हूं और मुझे उम्मीद है कि सच्चाई ईमानदार तरीके से सामने आएगी। मुझे न्यायपालिका प्रणाली और सुशांत को न्याय दिलाने में शामिल सभी एजेंसियों पर पूरा भरोसा है।' लक्ष्मी ने लिखा, 'मैंने रिया चक्रवर्ती का पूरा इंटरव्यू देखा। मैंने बहुत सोचा कि क्या इस मामले में जवाब दूं या नहीं। मैंने बहुत सारे लोगों को इसलिए भी चुप देखा, क्योंकि मीडिया ने एक लड़की को राक्षस बना दिया है। मुझे सच्चाई पता नहीं है और मैं सच्चाई जानना चाहती हूं और मुझे उम्मीद है कि सच्चाई ईमानदार तरीके से सामने आएगी। मुझे न्यायपालिका प्रणाली और सुशांत को न्याय दिलाने में शामिल सभी एजेंसियों पर पूरा भरोसा है।' वहीं लक्ष्मी मांचू का समर्थन करते हुए तापसी पन्नू ने लिखा, 'मैं न ही सुशांत को व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानती थी और न ही रिया को जानती हूं, लेकिन बस इतना जानती हूं लोगों को समझना चाहिए कि न्यायपालिका से ऊपर उठकर किसी को दोषी ठहराना गलत है। न्याय पर भरोसा रखें और अपनी और मृतक की पवित्रता को बनाए रखें।'

Similar News