इतिहास रचने की ओर टेलर स्विफ्ट

Update: 2020-09-01 13:52 GMT

मशहूर अमेरिकी गायिका टेलर स्विफ्ट हमेशा अपने गानों से सभी का दिल जीत लेती हैं। दुनियाभर में उनके चाहने वाले, हमेशा स्विफ्ट के नए गानों का इंतजार करते हैं। इस बीच कुछ दिनों पहले रिलीज हुई उनकी एल्बम 'फाॅक्लोरे' नया इतिहास रचने की तरफ है। टेलर स्विफ्ट की एलबम 'फाॅक्लोरे' बीते पांच हफ्ते से बिलबोर्ड 200 चार्ट में नंबर एक पर बनी हुई है। बीते सप्ताह इसकी करीब 38 हजार कॉपियों की बिक्री हुई जबकि पांच करोड़ से ज्यादा लोगों ने इसे स्ट्रीम (इंटरनेट) पर देखा। 'फाॅक्लोरे' का मुकाबला लिल बेबी की एलबम 'माई टाॅर्न' से है। ये एलबम भी पांच हफ्ते तक नंबर एक पर रही थी। अब दोनों के बीच कड़ा मुकबला है। लोग मानते हैं कि टेलर स्विफ्ट की ये एलबम इस इतिहास को दर्ज करने में सफल होगी। बिलबोर्ड 200 चार्ट अमेरिका में सप्ताह के सबसे लोकप्रिय एलबमों के रिकॉर्ड्स को देखता है। हर गायक चाहता है कि उसकी एलबम ज्यादा से ज्यादा बिलबोर्ड पर बनी रहे।

Similar News