इंडो इजरायल कल्चरल फेस्टिवल 2019 में धूम मचाएंगे अनिल, रवीना और अमीषा

Update: 2019-08-25 10:23 GMT

संजय शर्मा ''राज''मुंबई। प्रख्यात् इवेंट ऑर्गनाइजर युनिवर्सल इवेंट्स व रिसर्च मीडिया ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में इजरायल में 15 से 17 अक्टूबर तक आयोजित तीन दिवसीय इंडो इजरायल फेस्टिवल 2019 में अनिल कपूर, रवीना टंडन और अमीषा पटेल सहित बाॅलीवुड़, हाॅलीवुड़ व टाॅलीवुड की हस्तियां भाग लेंगी।

अँधेरी (वेस्ट) स्थित कंट्री कल्ब में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बॉलीवुड और टॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष द्वारा पोस्टर लांच किया। इस अवसर पर पायल घोष ने कहा कि इससे देश की संस्कृति, कला और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। प्रेस कांफ्रेंस में यूनिवर्सल इवेंट्स डायरेक्टर मोसेज कूर्मा ने बताया कि अनिल कपूर ने फेस्टिवल के लिए मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होने की सहमति दे दी है। रिसर्च मीडिया ग्रुप के चेयरमैन चैतन्य जंगा ने कहा कि इंडो इजरायल सांस्कृतिक संबंध के इतिहास में यह पहला और सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है। इस फेस्टिवल के जरिये भारत की कला, संस्कृति और पर्यटन को एक नया मुकाम मिलेगा।

इस अवसर पर आरएमजी के एक्सिकेटिव डायरेक्टर पीवीएस वर्मा, आरएमजी के सीईओ हरि लीला प्रसाद, अभिनेत्री प्रियंका रेवड़ी व समायरा खान आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। 

Tags:    

Similar News