MEDIA COVERAGE पर रोक लगे: रकुल प्रीत

ड्रग्स केस में मीडिया कवरेज रोकने को लेकर दी गई रकुल प्रीत की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है।

Update: 2020-09-29 12:45 GMT

मुंबई। ड्रग्स केस में मीडिया कवरेज रोकने को लेकर दी गई रकुल प्रीत की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। रकुल ने अपनी याचिका में बताया कि मीडिया में चलाई जा रही खबरों से उनकी इमेज खराब हो रही है। इसलिए उनके खिलाफ ड्रग्स को लेकर हो रही रिपोर्टिंग को रोका जाए।

कोर्ट में सुनवाई के दौरान रकुल के वकील ने कहा कि एक्ट्रेस के खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला नहीं चल रहा है लेकिन मीडिया लगातार उनके खिलाफ गलत खबर चला रहा है। मीडिया ट्रायल की वजह से रकुल की सामाजिक इमेज तो खराब हो ही रही है, साथ ही परिवार-दोस्तों पर भी खराब असर पड़ रहा है। वकील की मांग है कि मीडिया पर रकुल से जुड़ी किसी भी खबर को दिखाने पर रोक लगाई जाए। ये भी कहा कि मीडिया में दिखाई जा रही रिपोर्ट का सुशांत सिंह राजपूत के केस में हो रहे ट्रायल पर भी गलत असर पड़ेगा।

रिया की तरफ से उनके वकील ने कहा- एनसीबी ने मुझे पेश होने के आदेश दिए थे। मैं उनके सामने पेश हुई. लेकिन एनसीबी के सामने पेश होने से पहले ही मीडिया ने मेरे मुंबई के घर को घेर लिया, जबकि मैं हैदराबाद में थी और मुझे तब तक नोटिस भी नहीं मिला था। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में अगर मीडिया गलत रिपोर्टिंग कर रहा है तो आप उनकी शिकायत आई एण्ड बी मिनिस्ट्री में कर सकते हैं या फिर आप उन चैनलों के खिलाफ सिविल सूट दाखिल कर सकते हैं। (हिफी)

Similar News