जानिए- एक फिल्म के लिए कितनी फीस लेते हैं अक्षय कुमार

अक्षय कुमार इस समय बॉलिवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले ऐक्टर्स में से एक हैं

Update: 2020-12-29 01:56 GMT

मुंबई। अक्षय कुमार इस समय बॉलिवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले ऐक्टर्स में से एक हैं। अक्षय कुमार लगातार काम करते हैं और एक भी दिन का ब्रेक नहीं लेते हैं और इसी का नतीजा है कि जहां किसी ऐक्टर की साल में एक फिल्म रिलीज होती है तो अक्षय कुमार की 4-5 फिल्में रिलीज हो जाती हैं। अक्षय कुमार की कई फिल्म केवल 2021 ही नहीं बल्कि 2022 में भी रिलीज होनी हैं। अब पता चला है कि अक्षय ने अपनी ऐक्टिंग फीस में गजब की बढ़ोतरी कर दी है।


पिछले कुछ महीनों में अक्षय कुमार ने अपनी फीस में बेतहाशा बढ़ोतरी कर दी है। पहले अक्षय कुमार ने अपनी फीस 99 करोड़ से बढ़ाकर 108 करोड़ की थी जो बढ़ते-बढ़ते 117 करोड़ रुपये हो गई थी। एक सूत्र ने इस रिपोर्ट में बताया है कि हर प्रड्यूसर अक्षय कुमार को लेना चाहता है, ऐसे में खुद की डिमांड को देखते हुए अक्षय ने साल 2022 में रिलीज होने वाली अपनी हर फिल्म के लिए फीस बढ़ाकर 135 करोड़ रुपये कर दी है। दरअसल हर प्रड्यूसर को लगता है कि अक्षय कुमार को फिल्म में लिए जाने से रिस्क कम हो जाता है। कम बजट में बढ़िया फिल्म बन जाती है जिसमें बढ़िया रिटर्न मिलने के भी चांस काफी ज्यादा होते हैं। सूत्रो ने हिसाब लगाकर बताया कि अक्षय की एक फिल्म की प्रॉडक्शन कॉस्ट उनकी फीस को मिलाकर 190 करोड़ रुपये पड़ती है। जबकि सैटलाइट, डिजिटल, म्यूजिक राइट्स और थिअटर्स से फिल्म आराम से 200 करोड़ रुपये से ऊपर का बिजनेस कर लेती है।



Similar News