'बेलबॉटम' पर कपिल शर्मा ने किया पोस्ट- अक्षय कुमार ने दी धमकी

अक्षय कुमार ने रिप्लाई देते हुए कपिल शर्मा की क्लाश लगाने की बात कही है।

Update: 2021-08-04 14:18 GMT

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी अभिनेता अक्षय कुमार की आ रही 'बेलबॉटम' मूवी को लेकर कपिल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया। जिस पर अक्षय कुमार ने रिप्लाई देते हुए कपिल शर्मा की क्लाश लगाने की बात कही है।

कपिल शर्मा ने बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार की आने वाली मूवी 'बेलबॉटम' को लेकर अपने सोशल मीडिया ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि 'खूबसूरत ट्रेलर अक्षय पाजी। 'बेलबॉटम' की आपको बधाई और शुभकामनाएं। इस पोस्ट को शेयर करते वक्त कपिल शर्मा ने अक्षय कुमार, वासु भगनानी और जैकी भगनानी को टेग भी किया। इस पोस्ट पर अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा को जवाब देते हुए लिखा कि जैसे पता चला शो पर आ रहा हूं। बेस्ट विश भेजी उसके पहले नहीं भेजी। मिलकर तेरी खबर लेता हूं। खिलाड़ी कुमार कपिल शर्मा पर इसलिये मजाक के तौर पर भड़के हैं कि उनकी मूवी का ट्रेलर बीते कल ही रिलीज हो गया। लेकिन कपिल शर्मा ने आज आ रही इस मूवी पर पेस्ट किया। अक्षय कुमार कपिल शर्मा शो में कई बार आ चुके हैं।

Similar News