कार दुर्घटना में फिल्म अभिनेत्री गंभीर घायल-दोस्त की मौके पर मौत
फिल्म अभिनेत्री के दोस्त ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि यशिका की हालत गंभीर बनी हुई है।;
मुंबई। तकरीबन अर्धरात्रि के बाद अपने दोस्तों के साथ यात्रा कर रही फिल्म अभिनेत्री यशिका आनंद की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में फिल्म अभिनेत्री के दोस्त ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि यशिका की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि फिल्म अभिनेत्री और तमिल बिग बॉस-2 की पूर्व कंटेस्टेंट यशिका आनंद देर रात तकरीबन 1.00 बजे ईस्ट कोस्ट रोड महाबली पुरम सडक मार्ग पर यात्रा कर रही थी। उस समय उनके साथ उनका दोस्त वल्लीचेटी भवानी भी कार में सवार था। इसी दौरान फिल्म अभिनेत्री की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में फिल्म अभिनेत्री के दोस्त भवानी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि फिल्म अभिनेत्री गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से फिल्म अभिनेत्री को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया है कि यशिका के अलावा कार में उनके साथ दो अन्य दोस्त भी थे। पुलिस ने भवानी के शव को चैंगलपेट अस्पताल में ऑटोप्सी के लिए भेज दिया है। पुलिस को आशंका है कि नशे की हालत में गाड़ी चलाने की वजह से यह दुर्घटना हुई है। हालांकि अभी डॉक्टर की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। अभिनेत्री यशिका तमिलनाडु की एक जानी मानी मॉडल है। उन्होंने कई फिल्मों में सहायक अभिनेत्री की भूमिका अदा की है। यशिका ने बिग बॉस तमिल सीजन-2 में हिस्सा लिया था, इसे कमल हासन ने होस्ट किया था।