अक्षय कुमार की नई फिल्म "लक्ष्मी बम " 09 नंवबर को होगी रिलीज

अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी स्‍टारर फिल्‍म 'लक्ष्‍मी बम' का नया पोस्‍टर जारी किया गया है।

Update: 2020-10-01 07:40 GMT

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्‍मी बम' 09 नवंबर को डिज्‍नी a पर रिलीज होगी।

अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी स्‍टारर फिल्‍म 'लक्ष्‍मी बम' का नया पोस्‍टर जारी किया गया है। इसमें अक्षय के दो अवतार में नजर आ रहे हैं। एक में वह आम शख्‍स तो दूसरे में वह ट्रांसजेंडर के रूप में दिख रहे हैं।

राघव लॉरेंस निर्देशित फिल्‍म 'लक्ष्‍मी बम' 09 नवंबर डिज्‍नी हॉटस्‍टार पर रिलीज होगी। यह फिल्म अब सिनेमाघरों में भी रिलीज होगी। यह फिल्‍म ऑस्‍ट्रेलिया, न्‍यूजीलैंड और यूएई के थिअटर्स में 09 नवंबर को रिलीज की जाएगी। यह फिल्म साउथ की सुपरहिट हॉरर फिल्म 'कंचना' की रिमेक है। फिल्म पहले ईद पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोविड-19 के प्रकोप के बाद सिनेमाघर बंद होने की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया।

वार्ता

Similar News