हाथरस गैंगरेप के आरोपियों का हो एनकाउंटर: कंगना रनौत

हाथरस में दलित युवती के साथ गैंगरेप और फिर उसकी बर्बर हत्या ने एक बार फिर पूरे देश वासियों का दिल दहला दिया है।

Update: 2020-09-30 16:22 GMT

मुंबई। हाथरस में दलित युवती के साथ गैंगरेप और फिर उसकी बर्बर हत्या ने एक बार फिर पूरे देश वासियों का दिल दहला दिया है। हर किसी के जुबान पर बस न्याय की गुहार है। जहां एक ओर लोग महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों से काफी नाराज हैं वहीं वह अब सोशल मीडिया पर न्याय की मांग कर रहे हैं। हाथरस घटना के बाद अब बॉलीवुड सेलेब्स भी न्याय की मांग कर रहे हैं। अक्षय कुमार, कंगना रनौत, दीया मिर्जा, हुमा कुरैशी, फरहान अख्तर, अनुष्का शर्मा, रितेश देशमुख सहित कई बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया हैंडल पर इस घटना के संबंध में अपने दिल का गुबार निकाला है।

अक्षय ने ट्वीट किया, गुस्से में और निराश!: हाथरस गैंगरेप में ऐसी क्रूरता. यह कब रुकेगा ? इसके आगे उन्होंने कहा, हमारे कानून और उनका अनुपालन इतना सख्त होना चाहिए कि सजा के बारे में सोचकर ही बलात्कारी डर के मारे थरथराते रह जाएं! दोषियों को फांसी दो. बेटियों और बहनों की सुरक्षा के लिए उर की आवाज उठाओ-कम से कम हम यह कर सकते हैं। कंगना रनौत लिखती हैं, मुझे अटूट विश्वास है. जिस तरह प्रियंका रेड्डी के बलात्कारियों को घटनास्थल पर ही गोली मार दी गई थी। हम हाथरस में भी वैसे ही न्याय की कामना करते हैं। 

Similar News