आमिर की बेटी ने की ब्वाॅयफ्रेंड संग तस्वीरें शेयर- बताया ड्रामेबाज
बाॅलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की पुत्री आइरा खान आज-कल खूब सुर्खियों में है
नई दिल्ली। बाॅलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की पुत्री आइरा खान आज-कल खूब सुर्खियों में है। आइरा खान सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती है और समय-समय पर अपनी तस्वीरों को शेयर करती रहती है। आज भी उन्होंने अपने ब्वाॅयफ्रेंड संग एक साथ तीन तस्वीरें शेयर की है। इस तस्वीर पर यूजर तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं।
आइरा खान ने अपने ब्वाॅयफ्रेंड नूपुर शिखरे संग अपने इंस्टाग्राम अंकाउट पर कुछ तस्वीरें अपलोड की है। इन तीनों तस्वीरों में आइरा अलग-अलग पोज देती हुई नजर आ रही है। इन तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे का प्यार जता रहे हैं। आइरा ने तस्वीर को अपलोड करते हुए केप्सन में लिखा है कि यह कितना ड्रामेबाज है। इस तस्वीर के कमेंट बाॅक्स में नूपुर शिखरे लिखते हैं कि 'ड्रामेबाज? कौन? मैं? नो.. नो.. नोओओ.. मैं? नोओओ.. नो.. ठीक है शायद हो सकता है लेकिन मैं तुमसे प्यार करता हूं ना।' इसके साथ ही नूपुर शिखरे ने हार्ट का इमोटिकॉन बनाया। उनकी इस तस्वीर पर फैंस भी विभिन्न टिप्पणियां कर रहे हैं। इन तस्वीरों पर खबर के लिखे जाने तक 28 हजार के निकट लाइक कर चुके हैं।
गौरतलब है कि इसी वर्ष वैलेंटाइन वीक पर आइरा ने नूपुर संग अपने रिलेशन की बात कबूल की थी। आमिर खान और रीना दत्ता की पुत्री है आइरा खान। आइरा भाई का नाम जुनैद खान है। आइरा खान निर्देशक बनना चाहती है। कुछ वक्त पूर्व आइरा ने एक पले निर्देशित किया था, जिसमें युवराज सिंह की वाइफ और एक्ट्रेस हेजल कीच ने प्रमुख भूमिका निभाई थी।