अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की 20वीं वेडिंग ऐनिवर्सरी

इस मौके पर दोनों स्टार्स ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर बधाई दी हैं।

Update: 2021-01-18 02:58 GMT

मुम्बई। बॉलिवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना अपनी शादी की 20वीं सालगिरह मना रहे हैं। इस मौके पर दोनों स्टार्स ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर बधाई दी हैं।

अक्षय कुमार ने एक प्यारी से पोस्ट शेयर की है। वहीं, ट्विंकल खन्ना ने उसे रिपोस्ट किया है। अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्विंकल खन्ना के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, मैं तुम्हारे साथ कभी भी पार्टनर बनने को तैयार हूं, बीस साल का साथ और आप अभी भी मेरे दिल को धड़का देती हैं। कभी-कभी मुझे काफी ऊंचाईयों पर ले जाती हैं, मुस्कान कभी भी मुझसे दूर नहीं होती जब आप पास होती हैं टीना... हैप्पी ऐनिवर्सरी। वहीं, ट्विंकल खन्ना ने अपने पति अक्षय कुमार की इस पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा है, इस पार्टनरशिप में आप ही ब्यूटी और ब्रेन हैं, मैं यह नहीं कह सकती कि मैं दिमाग हूं क्योंकि आप मुझसे ज्यादा स्मार्ट हैं, हमें एक दूसरे को पूरा करने की जरूरत नहीं है।



Similar News